(Photo Credit: PTI)
भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे शुभमन गिल ने 12 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शानदार 112 रनों की पारी खेली. इसमें उनके 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी ने उन्हें क्रिकेट का हीरो बना दिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं. यदि नहीं तो हम बता रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल की कुल संपत्ति करीब 32 करोड़ रुपए है.
शुभमन गिल की कमाई के कई स्रोत हैं लेकिन ज्यादातर उनकी कमाई क्रिकेट से होती है. गिल भारतीय क्रिकेट टीम के वाइस कैप्टन हैं.
शुभमन गिल के पास BCCI से ग्रेड A कॉन्ट्रैक्ट है, जिसके तहत वह 5 करोड़ रुपए कमाते हैं. IPL में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने पर उन्हें 8 करोड़ रुपए का वेतन मिलता है.
शुभमन गिल के पास कई कंपनियों के साथ एंडोर्समेंट डील्स भी हैं. वह NIKE, JBL और Gillette जैसी बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं, जिनसे वह अच्छी खासी कमाई करते हैं.
शुभमन गिल की लाइफस्टाइल काफी भव्य है. वह पंजाब में एक आलीशान घर के मालिक हैं और उनके पास कुछ शानदार कारें भी हैं. गिल एक स्टार्टअप के को फाउंडर प्रीति जिंटा के साथ हैं.
शुभमन गिल के पास एक Range Rover SUV, Mahindra Thar और Mercedes Benz E350 जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं.
शुभमन गिल की लोकप्रियता केवल क्रिकेट तक ही सीमित नहीं है, उन्होंने मार्वल के स्पाइडर-मैन फिल्म के लिए अपनी आवाज भी दी है. इससे उनकी प्रसिद्धि और कमाई दोनों में इजाफा हुआ है.
पीएम मोदी जब सड़क मार्ग से जाते हैं तो SPG और सीक्रेट सर्विस के वाहन उनके काफिले का हिस्सा होते हैं. किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी एस्केप प्लान तैयार रखा जाता है.