ऐसे पहचानें कोई झूठ बोल रहा है या नहीं?

Photos Credit: Unsplash

लोग अक्सर बिना सोचे समझे झूठ बोल देते हैं.

लेकिन आप कई तरीकों से उनके झूठ को पकड़ सकते हैं.

व्यक्ति अगर झूठ बोल रहा है तो आपको उसकी भाषा, शरीर की भाषा और आंखों के संतूलन से समझ आ जाएगा. 

झूठे लोग अक्सर बिना पूछे हुए सवालों का उत्तर देते हैं.

झूठे व्यक्ति की भाषा में संदेहपूर्णता या अस्पष्टता हो सकती है.

झूठे व्यक्ति का व्यवहार उनका झूठ बता सकता है.

अगर व्यक्ति अपनी बातों को बार-बार बदल रहा है तो ये भी उसके झूठे होने का संकेत है.

अगर व्यक्ति जो कह रहा है उसका कोई प्रमाण नहीं है, तो यह भी एक संकेत हो सकता है.

अगर किसी व्यक्ति का इतिहास रहा है कि वह झूठ बोलता है तो उसपर आपको संदेह करना चाहिए.

ये कुछ सामान्य तरीके हैं जिनसे आप झूठ को पहचान सकते हैं.