बालों और स्किन पर ऐसे लगाएं नारियल तेल

(Photos Credit: Pixabay)

नारियल तेल हम सभी के घरों में मौजूद होगा. नारियल तेल में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं. 

यदि आप स्किन और बालों की अच्छे से देखभाल करना चाहते हैं तो इन तरीकों से नारियल तेल का उपयोग करके आपको बहुत सारे फायदे होंगे.

नारियल तेल और ऐलोवेरा नारियल तेल में ऐलोवेरा मिलाकर फटी एड़ियों पर लगाने से आप की एड़ियां सॉफ्ट और मुलायम होती हैं. 

आप सोने से पहले अपनी एड़ियों पर इस मिश्रण को लगा सकते हैं. खासकर सर्दियों के मौसम में, जब आपकी स्किन को नमी की ज़रूरत होती है.

नारियल तेल और प्याज का रस : बालों में नारियल का तेल और प्याज का रस लगाने से बाल गिरना बन्द होते हैं और बाल घने और लम्बे होते हैं.

नारियल तेल और कॉफी पाउडर : अगर आप की आंखों के नीचे काले घेरे हैं तो आप नारियल के तेल में कॉफी पाउडर मिला कर लगा सकते हैं. 

इससे आपकी आंखों के नीचे से काले घेरे गायब हो जायेंगे.

नारियल तेल और विटमिन ई कैप्सूल : चेहरे को ग्लोइंग और झुर्रियां मुक्त बनाने के लिए नारियल तेल में विटमिन ई कैप्सूल को मिलाकर इस्तेमाल करें. 

नारियल का तेल और कपूर : अगर आप नारियल के तेल में कपूर डाल कर बालों में लगाते हैं, तो आप के बालों में डैंड्रफ नहीं होगा