सांप काट ले तो तुरंत करें ये उपाय

(Photo Credit: Pixabay and Pexels)

बरसात के दिनों में सांपों के काटने का खतरा बढ़ जाता है. यदि आपको कभी सांप काट ले तो तुरंत कौन से उपाय करने चाहिए ताकि सांप के जहर का असर आपके ऊपर न हो और आपकी जान बच जाए. यहां जानिए.

कोबरा सांप आमतौर पर दिन में काटता है जबकि करैत सांप अक्सर रात में डसता है. यदि आपको सांप काट ले तो झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़ें तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

सांप काट ले तो सबसे पहले घबराएं नहीं क्योंकि कई बार ज्यादातर मौतें घबराहट के कारण होती हैं.

सांप के काटने पर घबराहट में लोग इधर-उधर भागते हैं, जिसके कारण ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और लोगों को हार्ट अटेक आ जाता है.

इधर-उधर भागने से सांप का जहर तुरंत पूरे शरीर में फैल सकता है इसलिए सांप के काटने पर पीड़ित व्यक्ति को शांति से लिटा दें और तुरंत उपचार की व्यवस्था करें.

सांप की पहचान करने की कोशिश करें ताकि डॉक्टर को सांप की जानकारी से इलाज करने और एंटी वैनम ट्रीटमेंट करने में मदद मिल सके.

कई लोग पिक्चर में देख जहर को मुंह से चुसने की कोशिश करते हैं, जो ठीक नहीं है. सांप काटने वाली जगह पर मुंह से चुसने की कोशिश न करें और न ही उस जगह पर बर्फ लगाएं.