(Photos Credit: Getty/AI)
अगर किसी व्यक्ति को सांप ने काट लिया है तो घबराने के बजाय शांत रहकर तुरंत सही कदम उठाना बहुत जरूरी होता है.
सांप काट ले तो घबराने या दौड़ने से ज़हर जल्दी शरीर में फैलता है. पीड़ित को आराम से बैठाएं या लेटाएं.
काटे गए अंग को स्थिर रखें. ज़हर के फैलाव को रोकने के लिए उस अंग को नीचे रखें और हिलने न दें.
सांप के काटे गए स्थान से कुछ ऊपर कपड़े से हल्का दबाव बनाएं. खून का संचार पूरी तरह बंद न हो, बस धीमा हो.
ज़हर चूसने या काटने की कोशिश न करें. मुंह से ज़हर निकालने की कोशिश बिल्कुल न करें. यह नुकसानदेह हो सकता है.
सांप काट ले तो घाव को धोएं नहीं या छेड़ें नहीं. सांप के ज़हर के घाव को साबुन-पानी से बिल्कुल न धोएं.
अगर सांप काट ले तो जितनी जल्दी हो सके नजदीकी अस्पताल या चिकित्सा केंद्र पहुंचें. सांप का रंग, आकार, पहचान याद हो तो डॉक्टर को बताएं.
सांप को मारने या पकड़ने की कोशिश न करें. यह और खतरनाक हो सकता है. अगर संभव हो तो सांप की फोटो लें या याद रखें.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.