सांप डस ले तो सबसे पहले क्या करना चाहिए?

(Photos Credit:  Getty)

सांप से हर कोई डरता है. बारिश के समय में सांप बाहर ज्यादा दिखाई देते हैं. कई बार तो छिपने के लिए सांप घर के अंदर भी जाते हैं.

सांप काट ले तो सबसे पहले क्या करना चाहिए? आइए इस बारे में जानते हैं.

सांप काटना एक गंभीर स्थिति है. सांप काट ले तो कुछ चीजें जरूर करनी चाहिए. ऐसे समय में घबराने की बजाय सही कदम उठाना ज़रूरी है.

सांप काट ले तो सबसे पहले पीड़ित शख्स को शांत रखें. घबराहट से सांप का ज़हर तेजी से शरीर में फैल सकता है.

जिस व्यक्ति को सांप ने काटा है उसे ज़्यादा हिलने-डुलने न दें. कोशिश करें कि पीड़ित एक ही जगह स्थिर बैठा या लेटा रहे.

जिस जगह पर सांप ने काटा है, उसे किसी कपड़े से तेजी से बांध दें. इससे सांप का जहर शरीर में धीरे-धीरे फैलेगा.

सांप काट ले तो तुरंत नज़दीकी अस्पताल या हेल्थ सेंटर ले जाएं. सांप के काटने का सही इलाज केवल एंटी-वेनम है.

सांप के काटने पर ज़हर चूसने या काटे गए स्थान को चाकू से काटने की कोशिश न करें. यह खतरनाक हो सकता है और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।

पीड़ित को पानी पिलाएं लेकिन शराब या कैफीन न दें. ये पदार्थ सांप के ज़हर के असर को और तेज़ कर सकते हैं.

काटने के बाद सांप को मारने या पकड़ने की कोशिश न करें. बल्कि यदि संभव हो तो उसकी पहचान सुरक्षित दूरी से करें.

सांप के काटने के बाद ये याद रखें कि समय पर सही इलाज से अधिकतर मामलों में जान बचाई जा सकती है. सतर्क रहें और तुरंत मेडिकल मदद लें.

नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.