(Photos credit: Unsplash/PTI/Pexels)
सबसे पहले अपनी छत की दिशा और धूप की उपलब्धता का आकलन करें.
सोलर जिबली सिस्टम लगाने से पहले बिजली की जरूरतों का अनुमान लगाएं.
BIS (Bureau of Indian Standards) द्वारा प्रमाणित सोलर पैनल चुनें.
MNRE (ऊर्जा मंत्रालय) की वेबसाइट से अनुमोदित वेंडर की सूची देखें.
नेट मीटरिंग की सुविधा के लिए अपने बिजली विभाग से संपर्क करें.
सोलर इन्वर्टर और बैटरी का चयन करें जो आपके सिस्टम से मेल खाते हों.
इंस्टॉलेशन के लिए अनुभवी तकनीशियन से मदद लें.
सरकारी सब्सिडी पाने के लिए आवेदन करें. आमतौर पर 30–40% तक मिलती है.
यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.