(Photos Credit: Getty/Pexels/Pixabay)
सिंधु नदी एशिया की प्रमुख नदियों में से एक है.
यह नदी तिब्बत के मानसरोवर क्षेत्र से निकलती है.
इसके उद्गम स्थल को ‘सिंगीकबाब’ नाम से जाना जाता है.
सिंधु नदी चीन, भारत और पाकिस्तान से होकर बहती है.
भारत में यह लद्दाख क्षेत्र से प्रवेश करती है.
फिर यह जम्मू-कश्मीर से होते हुए पाकिस्तान जाती है.
पाकिस्तान में यह देश की सबसे बड़ी नदी मानी जाती है.
इस नदी की कुल लंबाई लगभग 3,180 किलोमीटर है.
सिंधु नदी के किनारे प्राचीन सिंधु सभ्यता फली-फूली थी.
यह नदी सिंचाई और जल-विद्युत का बड़ा स्रोत है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.