बाल काले करने का देसी उपाय

(Photos Credit: Getty)

उम्र बढ़ने पर बाल सफेद होना सामान्य बात है. अगर जवानी में ही सिर पर सफेदी आ रही है तो दिक्कत वाली बात है.

आजकल का रूटीन और खान-पान ऐसा हो गया है कि कम उम्र में लोगों के बाल सफेद हो रहे हैं.

जवानी में अगर सिर पर सफेद बाल दिखने लगे तो अच्छा नहीं लगता है. लोग इसके लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं.

कई लोग बाजार के तेल, काली डाई का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लोग घरेलू उपाय की तरफ जाते हैं.

बाल काले करने का एक शानदार देसी उपाय है जो सिर से सफेदी को दूर कर देगा. आइए इस देसी उपाय के बारे में जानते हैं.

इस देसी उपाय के लिए बाजार जाने की जरूरत नहीं है. घर पर खुद इसे तैयार किया जा सकता है. 

बाले काले करने के इस फॉर्मूला को तैयार करने के लिए सबसे पहले आधा कप एलोवेरा जेल लें.

इसके बाद आधे कप एलोवेरा जेल में 2 चम्मच कॉफी पाउडर मिला लें. इसके बाद इसमें जरूरत के अनुसार पानी मिलाएं.

एलोवेरा जेल और कॉफी पाउडर मिक्स होने के बाद इसमें 4-6 चम्मच मेहंदी डालें. इसे अच्छे से मिला लें.

इसके बाद इस देसी फॉर्मूले को अपने बालों पर लगा लें. जब बाल धुलेंगे तो असर साफ दिखाई देगा.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.