नाग पंचमी की पूजा में इन
बातों का रखें विशेष ध्यान
सावन के माह में शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली पंचमी पर नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है. हिंदू धर्म में नाग पंचमी का बहुत महत्व होता है.
-------------------------------------
-------------------------------------
नाग पंचमी के पावन दिन विधि-विधान से नाग देवता की पूजा- अर्चना की जाती है. साल 2023 में 21 अगस्त को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा.
-------------------------------------
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव के साथ नागदेव की अराधना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.
-------------------------------------
नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करनी चाहिए. साथ ही शिवलिंग पर अर्पित नाग देवता को प्रतीक मानकर जल अर्पित करना चाहिए और मंत्रों का जाप करना चाहिए.
धार्मिक मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन सूई-धागे का इस्तेमाल करने से परहेज करना चाहिए.
-------------------------------------
इस दिन आग पर तवा और लोहे की कढ़ाही चढ़ाना भी अशुभ माना गया है.
-------------------------------------
इस दिन नाग देवता को दूध चढ़ाते वक्त पीतल के लोटे का इस्तेमाल करना उत्तम माना गया है.
-------------------------------------
नापंचमी के दिन नाग पूजा के दौरान हल्दी का खास तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए.
-------------------------------------
नाग पंचमी के दिन सर्पों को छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए. अगर सांप दिखे भी तो उनको नाग देवता स्वरूप मानकर मन ही मन नमन करें और उन्हें जाने दें.
-------------------------------------
Related Stories
Silver Rate Today 06 November 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव
Silver Rate Today 05 November 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव
Gold Rate Today 04 November 2025 | भारत में आज का सोने का भाव
न सड़ेगा न गलेगा, सर्दियों में हफ्तों तक ताजा रहेगा धनिया, आजमाएं ये टिप्स