अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया के सीज़न 1 में सामने आए. उन्होंने कई लोगों को फंडिंग भी दी. उनका अंदाज़ काफी लोगों को पसंद भी आया.
हालांकि बाद के सीज़न में वे गायब हो गए. लेकिन उनकी एक टीवी की नज़रर बन गई. उनकी पॉपुलेरिटी बढ़ी. इसके बाद वह कई जगह इंटरव्यू देते नज़र आए.
वह कई लोगों के यूट्यूब वीडियो, पॉडकास्ट, बतौर इंफ्यूइंसर भी नज़र आए. लेकिन जब उनसे सवाल किया कि क्या वह टीवी को चुनेंगे या बिजनेस.
इस सवाल के जवाब में अशनीर साफ तौर पर कहते हैं कि उन्हें नंबरों से मतलब हैं. यानि कि उन्हें पैसों से मतलब फिर चाहे वो टीवी से हो या बिजनेस से.
पर अशनीर यह भी कहते हैं कि अगर लोगों को लगता है कि मैं टीवी से ज्यादा पैसा कमा रहा हूं तो वे गलत हैं.
अशनीर की ज्यादातर कमाई बिजनेस से आती है. उन्होंने दो यूनिकॉर्न बनाएं. जिसमें से एक भारतपे है.
वे आज भी टीवी से ज्यादा तवज्जो बिजनेस को देते हैं. वे एक बिजनेस माइनडिड पर्सन हैं.