वो इकलौता इंसान
जिसकी चांद पर है कब्र
आज विज्ञान इतनी तरक्की कर चुका है कि मानव चांद पर कदम रख रहा है.
-------------------------------------
वैसे तो चांद पर पहला कदम रखने वाले इंसान का नाम नील आर्मस्ट्रांग हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि चांद पर एक इंसान की कब्र भी है. आइए जानें.
-------------------------------------
नील आर्मस्ट्रांग के बाद कई लोग चांद पर गए और जिंदा वापस भी लौटें. लेकिन दुनिया के एक ऐसे इंसान थे, जिनकी कब्र चांद पर बनी है.
-------------------------------------
चांद पर बनी कब्र वाले इस इंसान का नाम यूजीन मर्ले शूमेकर है. ये दुनिया का ऐसा इकलौता इंसान है, जिसकी कब्र चांद पर बनाई गई है.
-------------------------------------
ये दुनिया के महान वैज्ञानिकों में से एक थे. यूजीन मर्ले शूमेकर ने दुनिया के कई अंतरिक्ष यात्रियों को प्रशिक्षित किया था.
-------------------------------------
विज्ञान के क्षेत्र में काम करने के लिए वैज्ञानिक यूजीन मर्ले शूमेकर को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने सम्मानित भी किया था.
-------------------------------------
एक सड़क हादसे में शूमेकर जान चली गई थी. जिसके बाद नासा की मदद से इनकी कब्र चांद पर बनाई गई.
-------------------------------------
नासा ने यूजीन की अस्थियों की राख को चांद पर ले जाकर दफन किया था.
-------------------------------------
Related Stories
Silver Rate Today 14 May 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव
माली भी नहीं बताएगा गुड़हल में ज्यादा फूल पाने का ये सीक्रेट
Silver Rate Today 13 May 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव
Gold Rate Today 13 May 2025 | भारत में आज का सोने का भाव