Images Credit: Meta AI
क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे ऊंची सड़क कहां है? आप को जानकर हैरानी होगी कि सबसे ऊंची सड़क भारत में है.
दुनिया में सबसे ऊंची स़ड़क लद्दाख में है. यह उमलिंगला दर्रे पर स्थित है. चलिए इसके बारे में बताते हैं.
यह सड़क पूर्वी लद्दाख में 19300 फुट की ऊंचाई पर है. इसका निर्माण सीमा सड़क संगठन (BRO) ने किया है.
इस सड़क को चिसुमले-डेमचोक रोड कहा जाता है. यह सड़क 52 किलोमीटर लंबी है.
उमलिंगला दर्रे की ये सड़क भारत और चीन की सीमा से कुछ दूरी पर स्थित है.
यहां का तापमान सर्दी के मौसम में माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है. इस जगह ऑक्सीजन का लेवल सामान्य स्थान की तुलना में करीब 50 फीसदी कम होता है.
इस सड़क का निर्माण कार्य अगस्त 2021 में पूरा हुआ था. 29 दिसंबर 2021 को इसका उद्घाटन हुआ था.
यह सड़क उमलिंगला के जरिए चुमार सेक्टर को जोड़ती है. इससे पहले सबसे ऊंची सड़क बोलिविया में थी.
पहले ये रिकॉर्ड बोलिविया की उतरुंकू ज्वालामुखी से जोडऩे वाली सड़क का नाम था. यह सड़क 18953 फीट की ऊंचाई पर है.