इस देश में नीले रंग की जींस पहनने पर है पाबंदी
दुनिया में एक ऐसा देश है जहां के तानाशाह की सनक सुन कर आप हैरान रह जाएंगे.
-------------------------------------
ये देश है नॉर्थ कोरिया. इस देश में अगर लोग नीली जींस पहनते हैं तो उन्हें खौफनाक सजा दी जाती है.
-------------------------------------
इस देश का क्रूर तानाशाह किम जोंग उन अपने देश के लोगों को नीली जींस पहनने पर खौफनाक सजा देता है.
-------------------------------------
जबकि नीली जींस दुनियाभर में लोगों की पहली पसंद है. किम जोंग उन ने अपने देश में नीली जींस को बैन कर रखा है.
-------------------------------------
किम जोंग उन अमेरिका को अपना दुश्मन देश मानता है.
-------------------------------------
किम जोंग उन का मानना है कि नीली जींस अमेरिकी साम्राज्यवाद का प्रतीक है.
-------------------------------------
इसलिए उसने पूरे देश में नीली जींस पहनने पर सख्ती से रोक लगा रखी है.
-------------------------------------
अगर कोई गलती से भी इसके खिलाफ जाता है तो उसे जेल में डाल दिया जाता है और सख्त सजा दी जाती है.
-------------------------------------
Related Stories
सावन में तुलसी पूजा कैसे करें?
Silver Rate Today 17 July 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव
सावन में बिलकुल न करें दाढ़ी बनाने की कोशिश
Gold Rate Today 16 July 2025 | भारत में आज का सोने का भाव