पुराने एंड्राइड फोन की प्रोसेसिंग को बूस्ट करने के लिए अपनाएं ये 11 तरीके

आपके फोन में कैशे डाटा जमा होने के चलते उसकी प्रफोर्मेंस स्लो हो जाता है. कैशे क्लियर करने के लिए सेटिंग में स्टोरेज सेक्शन में जा सकते हैं. 

जिस ऐप की आपको जरूरत नहीं हो उन्हें आप अनइंस्टॉल कर दें. ऐसा करने से न केवल स्टोरेज स्पेस ही खाली नहीं होगा, बल्कि बैकग्राउंड प्रोसेसेस भी कम हो जाएंगे. जिससे आपकी फोन की स्पीड बढ़ जाएगी. 

फोन की बेहतर प्रोसेसिंग के लिए एनिमेशन की लिमिट तय करें या इसे डिसेबल कर दें. इसे आप डिसेबल सेटिंग के अबाउट फोन सेक्शन में जाकर कर सकते हैं. 

बहुत से ऐसे ऐप होते हैं, जो स्टोरेज बहुत लेते हैं. जिससे फोन के प्रोसेसिंग पर असर पड़ता है. मोबाइल की प्रोसेसिंग को बेहतर करने के लिए उनके लाइट वर्जन को इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बहुत से ऐसे ऐप होते हैं, जिन्हें इस्तेमाल नहीं करने पर भी वह बैकग्राउंड में एक्टिव रहते हैं. ऐसे ऐप की पहचान करके उन्हें डिसेबल या अनइंस्टॉल कर दें. 

विजेट और लाइव वॉलपेपर दिखने में बहुत ही एक्ट्रैक्टिव दिखते हैं, लेकिन ये फोन के प्रोसेसिंग को धीमा करते हैं. साथ ही बैटरी भी बहुत तेज ड्रेन होती है. ऐसे विजेट और वॉलपेपर को होम स्क्रीन से हटाए. 

कई बार ऐसा होता है कि किसी ऐप को आप यूज कर रहे हो और वह चलते-चलते अचानक बंद हो जाता है या फिर हैंग हो जाती है. ऐसा होने के पीछे का कारण कैशे होता है. जिन्हें समय-समय पर डिलीट करते रहें. 

जब फोन बहुत ही स्लो चल रहा है, इससे निजात पाने के लिए फैक्ट्री रीसेट करें. ऐसा करने पहले फोन का बैकअप जरूर ले लें. 

अपने फोन को रोजाना रीस्टार्ट करें. ऐसा करने से फोन के कैशे अपने आप क्लियर हो जाते हैं और बैकग्राउंड प्रोसेसिंग भी खत्म हो जाती है. 

अगर आप फोन में मेमोरी कार्ड यूज करते हैं तो उसे फॉर्मेट कर दें. एसडी कार्ड के करप्ट होने के कारण फोन की परफॉर्मेंस स्लो होने लगती है. 

फोटो और वीडियो को इंटरनल मेमोरी में सेव करने के बजाय उसे गूगल क्लाउड पर सेव करें. इससे आपके फोन की इंटरनल मेमोरी फ्री रहेगी और फोन की प्रोसेसिंग बेहतर रहेगी.