ये 5 इनडोर पौधे घर की हवा को रखेंगे साफ

घर में मौजूद धूल, धुआं, क्लीनर और गैस स्टोव से निकलने वाले कण भी इनडोर एयर क्वालिटी को बिगाड़ते हैं.

ऐसे में प्राकृतिक एयर प्यूरीफायर यानी इनडोर पौधे आपके घर को सांस लेने लायक बना सकते हैं.

आइए जानते हैं ऐसे 5 पौधों के बारे में, जो घर में हवा को शुद्ध करने का काम करते हैं.

स्नेक प्लांट सबसे आसान और प्रभावी एयर प्यूरीफायर पौधों में से एक है.यह हवा में मौजूद नाइट्रोजन ऑक्साइड, फॉर्मल्डिहाइड और बेंजीन को अवशोषित कर हवा को शुद्ध रखता है.

मनी प्लांट न सिर्फ हरियाली और पॉजिटिविटी बढ़ाता है, बल्कि हवा से जहरीले तत्वों को भी साफ करता है.

एलोवेरा हवा से बेंजीन और फॉर्मल्डिहाइड जैसे हानिकारक केमिकल्स को हटाता है, जो पेंट, फर्नीचर और क्लीनर से निकलते हैं.

पीस लिली घर को सजाने के साथ-साथ प्राकृतिक एयर प्यूरीफायर का काम करती है.

अरेका पाम प्राकृतिक ह्यूमिडिफायर की तरह काम करता है और कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदलने में बहुत असरदार है.