अपने ही बच्चों को निवाला बना लेते हैं ये जानवर
रैटलस्नेक ऐसा जानवर है जो अपने बच्चों को खा लेता है. वह उन बच्चों को खाता है जो मर चुका होता है या बहुत कमजोर होता है.
-------------------------------------
बिच्छुओं को अगर खाने को कुछ नहीं मिलता तो वह अपने बच्चों को खाना शुरू कर देते हैं.
-------------------------------------
शेर का बच्चा अगर बहुत कमजोर है या फिर वह अपनी मां से ज्यादा घुल मिल नहीं पाया है तो शेरनी उसे खा जाती है.
-------------------------------------
चिंपैंजी वैसे तो बहुत होशियार जानवर होता है लेकिन कुछ परिस्थितियों में वह अपने बच्चों को खा लेता है.
-------------------------------------
अगर धोके से मुर्गी का अंडा फूट जाए तो मुर्गी अपने ही अंडे की जर्दी को खा लेती है.
-------------------------------------
मेंटिस झींगा एक केकड़े की प्रजाति है. ये भी अपने बच्चों को खाता है.
-------------------------------------
खाने की कमी के चलते पोलर भालू भी अपने ही बच्चों को खाना शुरू कर रहे हैं.
-------------------------------------
कोमोडो ड्रेगन भी कभी-कभी अपने ही बच्चों को खा जाते हैं, खासकर उन बच्चों को जो बीमार या घायल हों.
-------------------------------------
Related Stories
Gold Rate Today 17 July 2025 | भारत में आज का सोने का भाव
क्या आप जानते है महाराजा भूपिंदर सिंह का यह किस्सा
ये 10 बैंक स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए दे रहे सस्ता लोन
मॉनसून में लाल क्यों हो जाती हैं आंखें