ये हैं अमीर बनाने वाले संकेत 

(Photo Credit: Meta AI and Unsplash)

हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन, वैभव और समृद्धि की देवी माना गया है. मान्यता है कि जब मां लक्ष्मी किसी व्यक्ति पर कृपा करती हैं तो उसके जीवन में अचानक सुख-समृद्धि और धन का आगमन होता है.

शास्त्रों में ऐसे कई संकेत बताए गए हैं, जिन्हें देखकर समझा जा सकता है कि मां लक्ष्मी आपके जीवन में प्रवेश कर रही हैं. ये शुभ संकेत यदि आपके आस-पास दिखाई दें तो समझें कि आप अमीर बनने वाले हैं. 

सुबह का समय बेहद शुभ माना जाता है. यदि आप सुबह उठते ही शंख या मंदिर में बजने वाली घंटी की आवाज सुनते हैं तो यह बहुत ही अच्छा संकेत है.

सुबह शंख या मंदिर की घंटी की आवाज सुनना इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में सकारात्मकता और समृद्धि आने वाली है. यह सीधे तौर पर मां लक्ष्मी के आगमन का प्रतीक माना जाता है.

यदि बार-बार आपके मन में मंदिर जाने की इच्छा होने लगे या अचानक किसी धार्मिक यात्रा का योग बन जाए तो यह भी इस बात का संकेत है कि मां लक्ष्मी आप पर प्रसन्न हैं और जल्द ही आपको धन-संपत्ति की प्राप्ति होगी.

स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि यदि कोई व्यक्ति सपने में सोना-चांदी, गहने या रुपए देखे तो यह मां लक्ष्मी की कृपा का विशेष संकेत है. ऐसा सपना बताता है कि शीघ्र ही आपके घर में धन का आगमन होगा.

ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में काली चींटियों का घर में दिखना, विशेषकर मुख्य द्वार पर, बहुत शुभ माना जाता है. यदि चावल के दानों को ले जाती हुई काली चींटियों का झुंड दिख जाए, तो यह धन लाभ का स्पष्ट संकेत है.

यदि आपको सपने में झाड़ू दिखती है, तो यह सफाई और समृद्धि का प्रतीक है. उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. सपने में उल्लू और कमल का फूल देखना धन आगमन का बहुत बड़ा संकेत है.

ज्योतिष में यह एक बहुत ही प्रचलित मान्यता है कि यदि आपके दाहिने हाथ की हथेली में खुजली हो, तो इसका मतलब है कि आपको धन लाभ होने वाला है.