Photo Credits: Meta AI
घर में पौधे लगाने से हरियाली ही नहीं सुख और शांति भी आती है.
कुछ इनडोर पौधों को लगाने से आपके घर में समृद्धि और शांति आ सकती है.
मनी प्लांट आर्थिक समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इसे घर के उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है.
तुलसी सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक शांति लाने वाला पौधा. यह धार्मिक दृष्टिकोण से भी पवित्र माना जाता है.
बैम्बू प्लांट फेंग शुई के अनुसार सौभाग्य, धन और सकारात्मक ऊर्जा लाता है. इसे पानी में या मिट्टी में लगाया जा सकता है.
क्रैसुला को "मनी ट्री" भी कहा जाता है. इसे व्यवसाय या ऑफिस में रखने से धनवृद्धि मानी जाती है.
स्नेक प्लांट कम देखभाल में भी आसानी से उगता है. यह भी घर में पॉजिटिविटी फैलाता है.
पीस लिली के नाम से स्पष्ट है, यह पौधा मानसिक शांति और शुद्ध हवा प्रदान करता है. यह तनाव और गुस्से को कम करने में सहायक है.
एलोवेरा सिर्फ औषधीय पौधा नहीं है, बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखता है.