लिविंग रूम का मेकओवर कर देंगे इस कलर के पौधे

Images Credit: Meta AI

लिविंग रूम को बेहतर लुक देने के लिए बकाइन कलर के पौधों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये पौधे लिविंग रूम का मेकओवर कर देंगे. 

चलिए आपको ऐसे ही कुछ इनडोर पौधों के बारे में बताते हैं, जो लिविंग रूम को सुंदर और अलग लुक देंगे.

वांडरिंग ज्यू एक ऐसे इनडोर पौधा है, जिसकी पत्तियां धारीदार होती है. इस पौधे को कम देखभाल की जरूरत होती है. ये काफी आकर्षक होता है.

पर्पल शेमरॉक की पत्तियां त्रिकोणीय होती हैं. यह पौधा काफी नाजुक होता है. ये पौधा लाइट के बदलाव के साथ अपने पत्तियों को खोलता और बंद करता है.

पर्शियन शील्ड का पौधा इंद्रधनुषी बकाइन कलर का होता है.  इसकी पत्तियां लाइट में चमकती हैं. यह घर के बाहर और अंदर भी पनपता है.

लिलाक टस्सल फ्लॉवर पारंपरिक तौर पर घर के अंदर नहीं लगाया जाता है. लेकिन इसे धूप वाली इनडोर प्लेस पर उगाया जा सकता है.

पर्पल हार्ट का पौधा काफी सुंदर होता है और इसकी ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है.

कोलियस एक सजावटी पौधा होता है. इसकी रंग-बिरंगी पत्तियां होती हैं. कोलियस को आसानी से उगाया जा सकता है.

ग्लोक्सिनिया का पौधा मखमली पत्तियों वाला होता है. इसके पौधे घंटी के आकार के होते हैं. ये काफी सुंदर होते हैं.