(Photos Credit: Pixabay)
हम जिस दुनिया में रहते हैं वह बहुत बड़ी है. और यह दुनिया जिस ब्रह्मांड में है वह असीम है.
विज्ञान ने 21वीं सदी में बहुत तरक्की कर ली है लेकिन ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब वह अभी तक नहीं दे सका है.
आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ सवालों पर नजर
7. हम सपने क्यों देखते हैं? वैज्ञानिक और स्लीप एक्सपर्ट रिसर्च के जरिए यह तो समझ चुके हैं कि सपने देखता हुआ इंसान किस तरह रिएक्ट करता है.
लेकिन विज्ञान यह पता नहीं लगा सका है कि इंसान सपने क्यों देखते हैं.
6. साइंस यह भी पता नहीं लगा सका है कि कैंसर का इलाज कैसे करें. भारत में हर साल नौ लाख से ज्यादा लोग कैंसर से मरते हैं.
आधुनिक चिकित्सा भले ही कैंसर का इलाज कर सकती है. लेकिन यह उपचार सभी के लिए प्रभावी नहीं है.
5. क्या हम यूनिवर्स में अकेले हैं? विज्ञान अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं ढूंढ सका है कि इस ब्रह्मांड में एलियन हैं या नहीं.
4. यूनिवर्स में कुल कितनी प्रजातियों के जीव हैं, यह गुत्थी भी अभी तक विज्ञान नहीं सुलझा सका है.
3. जीवन कैसे शुरु हुआ? अलग-अलग वैज्ञानिक इस संदर्भ में थ्योरी पेश करते रहे हैं लेकिन साइंस इसके लिए कोई ठोस जवाब नहीं ढूंढ सका है.
2. क्या टाइम ट्रैवल मुमकिन है? कई सालों की कोशिश के बाद साइंस इस सवाल का जवाब नहीं ढूंढ सका है.
1. क्या यूनिवर्स सच में असीम है? यूनिवर्स जहां खत्म होता है, वहां क्या शुरू होता है? इस बेहद महत्वपूर्ण सवाल का जवाब शायद कई और सवालों के जवाब दे दे.