वर्ल्ड कप में इन छोटी टीमों से पिट चुका है पाकिस्तान

Credit: AP

पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 अच्छा नहीं रहा. 

भारत के हाथों पिटने से पहले वह अमेरिका से भी हारा.

लेकिन यह पहली बार नहीं है कि किसी छोटी टीम ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हराया हो.

पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में छोटी टीमों से हारने का सिलसिला 1999 में शुरू हुआ.

उस साल बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 62 रन से हराया था. 

2007 वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने भी पाकिस्तान को पटखनी दी.

इस मैच में पाकिस्तान तीन विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.

इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से मात दी.

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान को आठ विकेट से शिकस्त दी थी.