(Photos Credit: Unsplash)
हमने अक्सर देखा है कि जब लड़कों को दुख होता है, तो वो किसी से कुछ नहीं कहते. बचपन से ही उन्हें सिखाया जाता है कि लड़के रोते नहीं हैं और यही बात धीरे-धीरे उनके जज़्बात को छुपा देना सिखा देती है.
लड़कियों के मुकाबले लड़कों को इमोशनली स्ट्रॉन्ग माना जाता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उनके अंदर भावनाएं नहीं होतीं.
कई ऐसी बातें हैं, जो सिर्फ लड़के ही समझ सकते हैं..किसी और को ये बातें कभी समझ ही नहीं आ सकती हैं.
1. लड़के अक्सर अपने शौक और ख्वाहिशें भूलकर पहले परिवार की ज़िम्मेदारियों के बारे में सोचते हैं. वो बिना कुछ कहे हर बोझ उठाते हैं.
2. अगर कोई लड़का घर में ज्यादा वक्त बिताए, तो उसे निकम्मा कहा जाता है। और अगर बाहर निकले, तो लोग आवारा समझ लेते हैं. ये बात सिर्फ एक लड़का ही महसूस कर सकता है.
3. कभी-कभी जिम्मेदारियों के बोझ में उनके सपने टूट जाते हैं, लेकिन वे कभी शिकायत नहीं करते हैं.
लड़कों का दिल भी अक्सर नारियल की तरह होता है, बाहर से सख्त, लेकिन अंदर से बहुत नरम और भावुक. और ये बात शायद ही कोई समझ पाता हो.
अक्सर लड़कों को लोगों की नजरों में गलत ठहरा दिया जाता है, जबकि वही बात अगर कोई लड़की करे, तो उसे समझदार या सही कहा जाता है. ये फर्क लड़कों को चुपचाप सहना पड़ता है.