(Photos Credit: Getty)
जब भी घर से किसी दूसरी जगह जाते हैं तो रुकने के लिए होटल खोजते हैं. कई लोग होटल में ठहरते समय कन्फ्यूज रहते हैं.
लोगों को लगता है कि होटल का कोई भी सामान ले नहीं जा सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. होटल में कुछ सामान फ्री में ले जा सकते हैं.
होटल से कौन-सा सामान फ्री में ले जा सकते हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. होटल में दिए गए टॉयलेट्री आइटम्स जैसे शैम्पू, साबुन और कंडीशनर आप ले सकते हैं. ये खासतौर पर गेस्ट के लिए ही रखे जाते हैं. अगली बार इन्हें घर ले जा सकते हैं.
2. होटल से आप स्लीपर और कंघी भी ले जा सकते हैं. ये पर्सनल यूज़ के लिए दिए जाते हैं. होटल इन्हें दोबारा इस्तेमाल नहीं करता है.
3. होटल में रूम में रखी गई टी बैग्स, कॉफी पाउच और शुगर सैशे भी फ्री होते हैं. ये गेस्ट की सुविधा के लिए दिए जाते हैं. आप इन्हें साथ ले जा सकते हैं.
4. कभी-कभी होटल स्टेशनरी जैसे पेन, पेंसिल और नोटपैड भी रखते हैं. ये गेस्ट के इस्तेमाल और याद के लिए होते हैं. इन्हें ले जाने पर कोई रोक नहीं है.
5. होटल में डेंटल और शेविंग किट भी फ्री में मिलती है. ये सिर्फ एक बार के इस्तेमाल के लिए होती है. इसलिए इन्हें घर ले जाने पर कोई नहीं रोकेगा.
6. कुछ होटल लॉन्ड्री बैग और शू शाइन किट भी देते हैं. ये पर्सनल इस्तेमाल के लिए माने जाते हैं. इन्हें ले जाने की परमिशन रहती है.
7. पानी की बोतलें भी अक्सर फ्री होती हैं. होटल इन्हें गेस्ट की हेल्थ और हाइजीन के लिए देते हैं. आप इन्हें अपने साथ रख सकते हैं.
8. ध्यान रहे कि होटल से तौलिया, इलेक्ट्रॉनिक्स और सजावटी सामान ले जाना चोरी माना जाएगा. ये होटल की प्रॉपर्टी होती हैं. ये सामान ले जाने पर जुर्माना भी लग सकता है.
नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.