आजादी के 14 साल बाद भारत में ऐसे शामिल हुआ था गोवा

गोवा क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे छोटा और जनसंख्या के हिसाब से चौथा सबसे छोटा राज्य है.

पूरी दुनिया में गोवा अपने खूबसूरत तट और मशहूर स्थापत्य के लिए जाना जाता है.  

इस राज्य पर पहले पुर्तगालियों का उपनिवेश था. यहां उन्होंने 451 सालों तक शासन किया. 19 दिसंबर 1961 में भारत सरकार ने गोवा को पुर्तगालियों से बलपूर्वक आजाद करवाया.

लेकिन इसे 26 साल बाद 30 मई 1987 को भारतीय गणराज्य का 25 वां स्वतंत्र राज्य बनने का गौरव प्राप्त हुआ.

आखिर क्यों इतनी लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ी गोवा को स्वतंत्र राज्य बनने के लिए, आइए जानते हैं.

15 अगस्त 1947 में जब देश को आजादी मिली थी, तब भारत सरकार ने पुर्तगालियों से गोवा को मुक्त करने का अनुरोध किया, लेकिन पुर्तगालियों ने उस अपील को खारिज कर दिया था.

राजनयिक प्रयासों की विफलता के बाद भारतीय नौसेना, वायु सेना एवं थल सेना ने ऑपरेशन विजय चलाकर 19 दिसंबर 1961 को पुर्तगालियों से मुक्त कराया.

20 दिसंबर 1962 में दयानंद भंडारकर गोवा के पहले मुख्यमंत्री बने. इस उपलक्ष्य में 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है.

30 मई 1987 को गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला. इस तरह गोवा भारतीय गणराज्य का 25 राज्य बना.