(Photos Credit: AP)
टिंडर डेटिंग के लिए एक बेहतरीन ऐप माना जाता है और दुनियाभर में लोग इसे इस्तेमाल करते हैं.
कई भारतीय भी इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन हमारे यहां इस ऐप का इस्तेमाल एक बड़े स्कैम के लिए हो रहा है.
दरअसल इस स्कैम में जब कोई लड़का किसी लड़की से मैच होता है, तो लड़की उससे अच्छी तरह बात करती है.
दोनों पहली डेट के लिए राज़ी होते हैं और लड़की उसे अपनी पसंद के एक रेस्टोरेंट में बुलाती है. यहां से परेशानी शुरू हो जाती है.
डेट के बाद जब बिल की बारी आती है तो रेस्टोरेंट मोटा बिल थमा देता है. आखिर लड़के को जबरन बिल पे करना पड़ता है.
ऐसा ही एक मामला दिल्ली में हुआ जहां टिंडर पर मिलने के बाद लड़की ने लड़के को कड़कड़डूमा के एक रेस्टोरेंट में डेट पर बुलाया.
डेट में दोनों ने खाना तो खा लिया, लेकिन उसके बाद बिल आया 50 हज़ार रुपए का. लड़के ने सोशल मीडिया ऐप रेडिट पर यह कहानी शेयर की हैै.
सनद रहे कि इससे पहले भी ऐसे स्कैम सोशल मीडिया के ज़रिए सामने आ चुके हैं और पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
लिहाज़ा अगर आप कभी डेट पर जाएं तो अनजान जगहों पर जाने से बचें और डेट से पहले रेस्टोरेंट या कैफे के गूगल रिव्यूज़ ज़रूर चेक कर लें.