Images Credit: Meta AI
नींबू का रस नींबू का रस दाग पर लगाकर 15 मिनट लगाकर छोड़ दें. फिर हल्का रगड़कर धो लें.
बेकिंग सोडा बेकिंग सोडा दाग को खींचकर बाहर निकालता है और कपड़े में नई चमक लाता है. थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और दाग पर लगाकर 20 मिनट छोड़ दें.
सफेद सिरका सिरका एक मजबूत नैचुरल क्लीनर है जो जिद्दी दाग भी निकाल देता है. दाग पर डालें या पानी में मिलाकर कपड़ा 30 मिनट के लिए भिगो दें
टूथपेस्ट सफेद टूथपेस्ट कपड़ों के हल्के दाग हटाने में काफी असरदार है. ब्रश से हल्का रगड़ें और फिर ठंडे पानी से धो लें.
नमक और नींबू नमक दाग को सोख लेता है और नींबू उसे हल्का बना देता है. दोनों को मिलाकर दाग पर लगाएं और 10 मिनट धूप में रखकर धो लें
डिटर्जेंट और गर्म पानी गर्म पानी में डिटर्जेंट मिलाकर कपड़ो को 30 भिगोने से पुराने दाग भी ढीले पड़ जाते हैं