दुनिया की 10 सबसे तेज ट्रेन

(Photos Credit: AFP/Getty Images)

रेलवे के मामले में बीते कुछ सालों में दुनिया ने काफी तरक्की कर ली है. 

ट्रेनें बिजली की रफ्तार से दुनिया का सफर तय कर रही हैं.

इस समय दुनिया की 10वीं सबसे तेज ट्रेन इटली की ट्रेनिटेलिया फ्रेसिआरोसा है. यह 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है.

लिस्ट में नौंवे नंबर पर कोरिया की 305 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली केटीएक्स सैंचियन है. 

आठवें नंबर पर स्पेन की रेन्फे आवे है. यह 310 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती हैै.

सातवें नंबर पर मोरक्को की अल बोराक ट्रेन है. इसकी टॉप स्पीड 320 किमी प्रति घंटा है.

छठे नंबर पर जापान की जेआर शिन्कासेन है. यह 320 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है. 

पांचवें नंबर पर फ्रांस की एससीएनसीएफ टीजीवी है. इसकी टॉप स्पीड 320 किमी/घंटा है.

चौथे नंबर पर जर्मनी की डीबी आईसीई है. इसकी टॉप स्पीड 350 किमी/घंटा है. 

तीसरे नंबर पर चीन की सीआर फुक्सिंग है जो 350 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैै.

दूसरे नंबर पर चीन की सीआर हार्मनी है जो 350 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है.

नंबर एक पर चीन की शांंघाई माग्लेव है. इस ट्रेन की टॉप स्पीड 460 किमी प्रति घंटा है. 

भारत की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत अभी इस लिस्ट से दूर है. वंदे भारत की टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा हैै.