(Photos Credit: Getty)
नेपाल केवल धार्मिक ही नहीं बल्कि प्राकृतिक और एडवेचर पर्यटन का भी केंद्र है. यहां की खूबसूरती दुनिया भर से यात्रियों को आकर्षित करती है.
नेपाल दुनिया के सबसे सुंदर देशों में से एक है. हर कोई एक बार यहां जरूर जाना चाहता है. नेपाल में घूमने को काफी कुछ है.
नेपाल में घूमने के लिए कौन-सी जगहें बेस्ट हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. काठमांडू नेपाल की राजधानी और सांस्कृतिक धरोहरों से भरा शहर है. दरबार स्क्वेयर, पशुपतिनाथ और स्वयम्भूनाथ यहां के प्रमुख आकर्षण हैं.
2. पोखरा को “लेक सिटी” कहा जाता है, जहां से हिमालय की अद्भुत झलक मिलती है. यहां की फेवा झील और एडवेंचर स्पोर्ट्स पर्यटकों को लुभाते हैं.
3. नेपाल का चितवन नेशनल पार्क एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है. वन्यजीव प्रेमियों के लिए ये स्वर्ग समान है. यहां आप एक सींग वाले गैंडे, बाघ और हाथी देख सकते हैं.
4. लुंबिनी भगवान बुद्ध का जन्मस्थान है और इसे शांति का प्रतीक माना जाता है. यहां माया देवी मंदिर और अनेक मठ सैलानियों को आकर्षित करते हैं.
5. नेपाल का नागरकोट सनराइज और सनसेट के लिए बेहद फेमस डेस्टिनेशन है. यहां से हिमालय की श्रृंखलाओं का शानदार नज़ारा देखने को मिलता है.
6. अन्नपूर्णा बेस कैंप ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए सपनों की जगह है. यहां से बर्फ से ढके अन्नपूर्णा पर्वत श्रृंखला का अद्भुत दृश्य देखने को मिलता है.
नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.