एशिया कप के टॉप 9 बल्लेबाज़

(Photos Credit: PTI/X.com)

एशिया कप में एशियाई क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग होती है. यहां बल्लेबाज़ों ने अपने दम पर कई मैच बदले हैं. 

इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मैट में खेला जाएगा. आइए जानते हैं एशिया कप टी20 के टॉप 9 रन स्कोरर कौन हैं. 

9. नंबर नौ पर यूएई के मोहम्मद उस्मान हैं जिन्होंने 2016 में सात मैच खेलकर 176 रन बनाए थे. 

8. आठवें नंबर पर अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह ज़ादरान हैं जिन्होंने 2016-22 के बीच आठ मैचों में 35.20 की औसत से 176 रन बनाए हैं. 

7. सातवें नंबर पर बांग्लादेश के शब्बीर रहमान हैं जिन्होंने छह मैचों में 36.20 की औसत से 181 रन बनाए हैं. 

6. छठे नंबर पर श्रीलंका के भानुका राजपक्षा हैं जिन्होंने छह मैचों में 181 रन बनाए हैं. 

5. पांचवें नंबर पर इब्राहिम ज़ादरान हैं जिन्होंने सिर्फ पांच मेैचों में 65.33 की औसत से 196 रन बनाए हैं. 

4. हॉन्ग कॉन्ग के बाबर हयात चौथे नंबर पर हैं जिन्होंने पांच मैचों में 47 की औसत से 235 रन बनाए हैं. 

3. रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने नौ मैचों में 271 रन बनाए हैं. 

2. पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने छह मैचों में 56.20 की औसत से 281 रन बनाए हैं. 

1. विराट कोहली लिस्ट में शीर्ष पर हैं. उन्होंने नौ मैचों में 85.80 की औसत से 429 रन बनाए हैं.