एशिया कप के टॉप 9 गेंदबाज़ 

(Photos Credit: PTI/X.com)

एशिया कप में एशियाई क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग होती है. यहां गेंदबाज़ अपने जौहर से मैच पलटने का माद्दा रखते हैं. 

इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मैट में खेला जाएगा. आइए जानते हैं एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ कौन हैं.

9. मोहम्मद नवाज़ लिस्ट में नंबर नौ पर हैं. उन्होंने आठ मैचों में आठ ही विकेट लिए हैं. 

8. आठवें नंबर पर पाकिस्तान के शादाब खान हैं जिन्होंने पांच मैचों में आठ विकेट चटकाए हैं. 

7. सातवें नंबर पर श्रीलंका के वानिंदू हसरंगा हैं जिन्होंने छह मैचों में नौ विकेट अपने नाम किए हैं.  

6. छठे नंबर पर बांग्लादेश के अल-अमीन हुसैन हैं जिन्होंने पांच मैचों में 11 विकेट लिए हैं. 

5. पांचवें नंबर पर भारत के हार्दिक पांड्या हैं जिन्होंने आठ मैचों में 11 विकेट लिए हैं. 

4. अफगानिस्तान के राशिद खान चौथे नंबर पर हैं जिन्होंने आठ मैचों में 11 विकेट लिए हैं. 

3. यूएई के मोहम्मद नवीद तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने सात मैचों में 11 विकेट लिए हैं. 

2. यूएई के ही अमजद जावेद दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने सात मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं. 

1. पूर्व भारतीय गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने महज़ छह मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं.