2025 में इन स्टार्टअप की वैल्यूएशन रही सबसे ज्यादा 

स्टार्टअप खड़ा करना कोई आसान काम नहीं, और उसे बरकरार बनाए रखना भी कठिन है. ऐसे में 2025 के टॉप 10 स्टार्टअप कौनसे रहे वह आपको  बताते हैं.

नितिन (45) और निखिल कामथ (39) द्वारा 2010 में स्थापित, बेंगलुरु स्थित ज़ेरोधा 8.2 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन के साथ भारत की यूनिकॉर्न सूची में टॉप पर है.

2014 में हर्षिल माथुर और शशांक कुमार द्वारा स्थापित फिनटेक दिग्गज रेजरपे का वैल्यूएशन  7.5 अरब डॉलर है. 

पीयूष बंसल, अमित चौधरी, नेहा बंसल, सुमीत कपाही और रमणीक खुराना द्वारा 2010 में स्थापित, गुरुग्राम स्थित आईवियर ब्रांड लेंसकार्ट का वैल्यूएशन 7.5 बिलियन डॉलर है, जो इसे भारत के सबसे मूल्यवान उपभोक्ता यूनिकॉर्न में से एक बनाता है.

2016 में स्थापित निवेश प्लेटफ़ॉर्म ग्रो का वैल्यूएशन 7 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. हर्ष जैन, ईशान बंसल, ललित केशरे और नीरज सिंह द्वारा स्थापित, बेंगलुरु स्थित इस कंपनी ने 119% की राजस्व वृद्धि दर्ज की है.

2021 में आदित पालिचा (22) और कैवल्य वोहरा (22) द्वारा स्थापित, ज़ेप्टो का वैल्यूएशन 5.9 बिलियन डॉलर है और यह दो वर्षों में एक यूनिकॉर्न  बन गई.

एडटेक सेक्टर कंपनी इनमोबी की स्थापना 2007 में अभय सिंघल, मोहित सक्सेना, नवीन तिवारी और पीयूष शाह ने की थी, जिसका वैल्यूएशन 5  बिलियन डॉलर है.

आशीष महापात्रा, रुचि कालरा, वसंत श्रीधर, भुवन गुप्ता और नितिन जैन द्वारा 2015 में स्थापित, गुरुग्राम स्थित ऑफबिज़नेस का वैल्यूएशन 5 अरब डॉलर है.

मोनीश दर्डा और समीर बोडास द्वारा 2009 में स्थापित कॉन्ट्रैक्ट लाइफसाइकल मैनेजमेंट फर्म आइसर्टिस, एक वैश्विक SaaS लीडर के रूप में उभरी है. इसका वैल्यूएशन 5 बिलियन डॉलर है.

रितेश अग्रवाल (31) द्वारा 2013 में स्थापित, गुरुग्राम स्थित हॉस्पिटैलिटी ब्रांड PRISM (OYO) का मूल्य 5 बिलियन डॉलर है.