स्मार्टफोन की टचस्क्रीन धीमी हो गई है? ऐसे करें ठीक

Photo Credits: Getty

जैसे-जैसे फोन पुराना होता है, उसकी टच सेंसिटिविटी कम होने लगती है. बार-बार टैप करने पर रिस्पॉन्स नहीं मिलता है.

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो चिंता की बात नहीं है.

कुछ आसान उपायों से आप अपने फोन की स्क्रीन को फिर से पहले जैसा बना सकते हैं.

स्क्रीन साफ रखें: धूल, गंदगी और उंगलियों की चिकनाई से टच रिस्पॉन्स धीमा हो सकता है. माइक्रोफाइबर कपड़े से नियमित सफाई करें, केमिकल का इस्तेमाल न करें.

सेटिंग्स में बदलाव करें: फोन की Display सेटिंग्स में जाकर Touch Sensitivity बढ़ाएं.

सॉफ्टवेयर अपडेट करें: फोन की कंपनी द्वारा भेजे गए लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करें, इनमें कई बार टच से जुड़ी समस्याएं ठीक होती हैं.

स्क्रीन प्रोटेक्टर चेक करें: कई बार खराब या मोटा स्क्रीन प्रोटेक्टर टच को ठीक से डिटेक्ट नहीं होने देता. अगर आपका प्रोटेक्टर पुराना या बुलबुलों से भरा है, तो उसे बदल दें.

फोन को रिस्टार्ट करें: फोन लंबे समय से ऑन है तो बैकग्राउंड में ऐप्स और कैशे टच रिस्पॉन्स को धीमा कर सकते हैं.