(Photos Credit: Getty)
अगस्त के महीने में जब मॉनसून अपने शबाब पर होता है, तब भारत की कुछ जगहें हरियाली, ठंडी फिज़ाओं और प्राकृतिक सुंदरता से भर जाती हैं.
मानसून में किन जगहों पर घूमने जाना चाहिए? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. मेघालय को बादलों का घर कहा जाता है. यहां आप चेरापूंजी, मावलिननोंग और डावकी जैसी जगहों पर जा सकते हैं. इसके अलावा बारिश, झरने और प्राकृतिक गुफाएं भी हैं.
2. लोनावला मुंबई के पास एक शानदार हिल स्टेशन है. ये जगह हरियाली, बादल और ट्रेकिंग के लिए जानी जाती है.
3. इस महीने हिमाचल प्रदेश के कसौली का प्लान बना सकते हैं. गिल्बर्ट ट्रेल और सनसेट पॉइंट यहां की फेमस जगहें हैं. पास में खीरगंगा ट्रेक है.
4. कोडाइकनाल तमिलनाडु की एक शानदार जगह है. यहां आप कोडाई झील और सिल्वर फॉल्स जैसी जगहों को देख सकते हैं.इसे प्रिंसेस ऑफ हिल स्टेशन भी कहते हैं.
5. तमिलनाडु में वालपराई भी एक सुंदर जगह है. इस जगह पर आपको पर्यटकों की कम भीड़ मिलेगी.
6. महाराष्ट्र का महाबलेश्वर घूमने के लिए बेस्ट जगह है. यहां एलिफेंट पॉइंट और प्रतापगढ़ जैसी जगहें देखने लायक है.
7. उत्तराखंड की फूलों की घाटी किसी जन्नत से कम नहीं है. मानसून में ये घाटी फूलों से भर जाती है. ये एक UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट है.
8. बारिश का महीना और गोवा आपकी लिस्ट में न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. यहां आप दूधसागर फॉल्स और समुद्री बीच देखने आएं.
नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.