युवाओं के लिए इंटर्नशिप का बेहतरीन मौका

छात्रों और ग्रेजुएट्स को इंटर्नशिप करवाने के लिए द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम (TULIP) योजना लॉन्च की गई है. 

मानव संसाधन विकास मंत्रालय, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) मिलकर इसके लिए काम कर रहे हैं हैं.

ट्यूलिप योजना ने नए ग्रेजुएट्स को शहरी स्थानीय निकायों (ULB) में शामिल होने में मदद की है.

ट्यूलिप यूएलबी और स्मार्ट सिटीज में छात्रों और ग्रेजुएट्स को इंटर्नशिप कराने की योजना है.

ट्यूलिप योजना के तहत 25,000 नए ग्रेजुएट्स और फ्रेशर्स शहरी स्थानीय निकायों में शामिल होते हैं और इंटर्न के रूप में ट्रेनिंग लेते हैं.

ट्यूलिप की कल्पना 2020-21 बजट के समय पर की गई थी. इसे 'एस्पिरेशनल इंडिया' थीम के तहत लॉन्च किया गया था. 

ट्यूलिप योजना में 'डूइंग बाय लर्निंग' से 'लर्निंग बाय डूइंग' में बदलने पर जोर दिया गया है. इसका एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है. 

इसमें आवेदन करने के लिए आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए, जिन्होंने पिछले 18 महीनों के भीतर कॉलेज का अपना आखिरी साल पूरा कर लिया हो.

इसके अलावा, एलिजिबल होने के लिए आपके पास पास बी.टेक, बी प्लानिंग, बी. आर्क, बीए, बीएससी, बीकॉम, एलएलबी की डिग्री होनी जरूरी है.

इसमें इंटर्नशिप की अवधि आठ सप्ताह से एक साल तक हो सकती है.

MHRD और AICTE ने TULIP योजना के तहत साल  2025 तक 1 करोड़ छात्रों को इंटर्नशिप देने का लक्ष्य रखा है.