(Photos Credit: Getty)
तुलसी का पौधा नमी पसंद करता है, लेकिन ज्यादा बारिश इसकी जड़ों को सड़ा सकती है.
बारिश में मिट्टी में जलभराव होने से तुलसी की जड़ें कमजोर हो सकती हैं.
तुलसी को ढकी हुई जगह पर रखें, ताकि तेज बारिश से पत्तियां नष्ट न हों.
अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का उपयोग करें, ताकि पानी जमा न हो.
बारिश के दौरान तुलसी को हल्का पानी दें, अगर मिट्टी पहले से गीली हो.
नीम का तेल छिड़ककर कीटों से बचाएं, क्योंकि बारिश में कीड़े ज्यादा लगते हैं.
तुलसी की सूखी या पीली पत्तियों को तुरंत हटाएं, ताकि फंगस न फैले.
पौधे को हवादार जगह पर रखें, ताकि बारिश के बाद नमी सूख जाए.
बारिश में तुलसी को सुबह की धूप जरूर दें, इससे पौधा स्वस्थ रहता है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.