गर्मी में ऐसे करें तुलसी के पौधे की केयर

(Photos Credit: PTI)

हिंदू घरों में तुलसी लगाना शुभ माना जाता है. इसके कई स्वास्थ से जुड़े भी लाभ हैं.

हालांकि पर तुलसी का पौधा इतनी आसानी से हर किसी के घर में नहीं लगता. इसके कई सारे कारण हो सकते हैं.

कई बार हम पौधा तो लगा लेते हैं पर देखभाल करना भूल जाते हैं या फिर सही तरीके का पता ही नहीं होता.

ऐसे में अगर आप भी ये काम कर लेंगे तो आपके आंगन की तुलसी कभी नहीं सूखेगी.

1. मिट्टी की सफाई टाइम-टाइम पर मिट्टी की सफाई करते रहें ताकि तुलसी की जड़ में कीड़े न लगें और पौधा स्वस्थ रहे.

2. नीम के तेल का छिड़काव : कीड़ों से बचाने के लिए पौधे में नीम के तेल का छिड़काव करते रहें. 

अगर कीड़े लग भी गए है फिर भी नीम का तेल कीड़ों को खत्म कर पौधे को फिर से तरोताजा कर देगा.

3. सही समय पर खाद डालें : एक महीने में एक बार बायोएंज़ाइम या सामान्य खाद डालें. आप इसमें घरेलू खाद भी डाल सकते हैं जो सब्जियों के छिलकों को सुखा के बनता है. इससे पौधों को मजबूती मिलती है. 

4. पानी की सही मात्रा डालना : तुलसी में भरपूर मात्रा में पानी डालने पर गर्मी में भी पौधा सही रहता है. पानी ज्यादा न हो वरना पौधे खराब हो सकते हैं. 

5. सही तरह धूप में रखें गर्मियों के दिनों में पौधे को दोपहर की तेज धूप से बचाए वरना पौधे के झुलसने का खतरा बढ़ जाता है.