यूपी में विधायकों के लिए
बदल गए ये नियम
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है. यूपी विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियामवली के नए नियम मिलने जा रहे हैं.
-------------------------------------
-------------------------------------
यूपी विधानसभा कार्य संचालन नियमावली 2023 में eविधान के तहत सदन की कार्रवाई को अधिक से अधिक ऑनलाइन करने का प्रावधान किया गया है.
-------------------------------------
अब विधायक घर बैठकर दफ़्तर में बैठकर विधानसभा की कार्रवाई में शामिल हो सकते हैं.
साथ ही अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए अध्यक्ष के पास नहीं जाएंगे आवश्यक हुआ तो पटल अधिकारी को भेजेंगे.
-------------------------------------
इस नई नियमावली के तहत सदन में विधायकों के आचरण व्यवहार तय किए जाएंगे कोई दस्तावेज फाड़ नहीं सकेंगे.
-------------------------------------
इसके अलावा सदन में विधायकों के उपवेशन (बैठक) के स्थान पर मोबाइल ले जाने पर भी रोक होगी.
-------------------------------------
सभी विधायकों को ईमेल मोबाइल संदेश के जरिए सत्र चलने की सूचना दी जाएगी.
-------------------------------------
जानकारी के अनुसार नियमावली में कड़े नियम इसलिए किए गए हैं कि सदन की शुचिता बनाए रखा जा सके.
-------------------------------------
Related Stories
तेजी से बड़ा और हरा भरा होगा बैम्बू प्लांट, बस ये 5 चीजें कर लें
हर दिन जरूर याद रखें ये 5 बातें, जीवन में कभी नहीं होंगे परेशान
घर में धन-दौलत और सुख-शांति के लिए पूजे जाते हैं ये पौधे
Silver Rate Today 01 May 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव