(Photos Credit: Pixabay)
सफेद स्नीकर पहनने में तो बहुत अच्छे लगते हैं लेकिन इन्हें साफ करना बड़ा झंझट है.
सफेद जूते लंबे समय तक इस्तेमाल होने पर काले पड़ जाते हैं और इन्हें साफ करना मुश्किल होता है.
अगर आप भी अपने सफेद स्नीकर चमका लेना चाहते हैं तो यह नुस्खा आजमा सकते हैं.
इसके लिए आपको सबसे पहले सिरके की जरूरत होगी. सिरके की अम्लीय प्रकृति इतनी मजबूत होती है कि वह गंदगी और ग्रीस को जड़ से साफ कर सकता है.
अब दो कप सफेद सिरके में चौथाई कप बेकिंग सोडा डालें.
दोनों को मिलाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ दें. मिश्रण से बुलबुले खत्म होने का इंतजार करें.
जब बुलबुले खत्म हो जाएं तो एक टूथब्रश से उसे जूतों पर लगाएं. 15-20 मिनट के बाद अपने जूतों को धो लें.
ध्यान रहे कि आप अपने कैनवस जूतों को ही धो रहे हैं. अगर आपके स्नीकर लेदर के बने हैं तो उन्हें धोएं नहीं.
अगर आपके जूते लेदर के हैं तो आप अपना मिश्रण साफ करने के लिए सरसो तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं.