चंपा चमेली पर चाहिए फूल तो डालिए यह चीज़

(Photos Credit: Pixabay)

अगर आपके घर में चंपा चमेली का पौधा है तो संभव है कि यह आपके घर का सबसे बड़ा पौधा हो. 

चंपा चमेली की फैली हुई बड़ी-बड़ी टहनियां देखने में तो बहुत अच्छी लगती हैं लेकिन इनपर फूल न आना कई लोगों के लिए चिंता का कारण होता है. 

चंपा चमेली का पौधा अकसर पत्तों से भरा होता है. और इसपर फूल नहीं आते. ऐसे में आपको अपने पौधे को सही पोषण देने की ज़रूरत है. 

अगर आप चाहते हैं कि आपके चंपा चमेली के पौधे में सालभर फूल आएं तो आपको नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम का सही मिश्रण पौधे में डालने की ज़रूरत है.

आपको अपने पौधे के लिए एनपीके 19-19-19 (NPK 19-19-19) की ज़रूरत है. यह आपको किसी नर्सरी में या बीजों की दुकान पर मिल जाएगा. 

इसका इस्तेमाल करने के लिए आप करीब दो ग्राम एनपीके 19-19-19 को एक लीटर पानी में मिलाएं और सुबह इसे अपने पौधे पर स्प्रे करें. 

अपने पौधे को पूरी तरह स्प्रे करें. और उसकी पत्तियों को कहीं से भी न छोड़ें. इससे आपके पौधे पर फूलों की ग्रोथ होने लगेगी. 

इसके अलावा आप अपने पौधे की जड़ों में एक ग्राम या आधा चम्मच एनपीके 19-19-19 भी डाल सकते हैं. ऐसा करने के बाद इसे आप अच्छी तरह मिला दें. 

आप अपने पौधे में हफ्ते में एक बार एनपीके 19-19-19 का प्रयोग करें. इससे चंपा चमेली के फूलों की ग्रोथ अच्छी होगी.