(Photos Credit: Pixabay)
गर्दन की लकीरें (neck lines या wrinkles) उम्र, त्वचा की देखभाल की कमी, सूरज की किरणें, या पोषण की कमी से हो सकती हैं.
आइए जानते हैं लड़कों के लिए गर्दन की लकीरें कम करने या मिटाने का बेहद आसान और असरदार घरेलू उपाय.
इसके लिए आपको चाहिए नींबू और शहद. इन दोनों के मिश्रण से आपकी गर्दन की लकीरें गायब हो जाएंगी.
नींबू प्राकृतिक ब्लीच है और टैन हटाता है. शहद त्वचा को पोषण देता है और टोन को बराबर करता है.
इसके लिए आप नींबू का रस और शहद एक बर्तन में मिलाएं. 15 मिनट गर्दन पर लगाकर धो दें.
आप हफ्ते में 3 बार इस मिश्रण का इस्तेमाल करें. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो नींबू से जलन हो सकती है, पहले पैच टेस्ट करें.
अगर आपके पास शहद नहीं है तो आप उसकी जगह दही का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
यह मिश्रण सामान्य लकीरों को मिटा देगा. इसके अलावा नियमित रूप से फेसवॉश से भी अपनी गर्दन को धोते रहें.
अगर लकीरें बहुत गहरी हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें.