उत्तराखंड के बेस्ट ट्रेकिंग स्पॉट

Images Credit: Meta AI

चारधाम यात्रा हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण तीर्थयात्रा है. इस तीर्थयात्रा सर्किट में गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ शामिल है.

चारधाम यात्रा के दौरान आप ट्रैकिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं. चलिए आपको उत्तराखंड में ट्रैकिंग के लिए मशहूर जगहों के बारे बताते हैं.

केदारनाथ ट्रेक 3810 मीटर की ऊंचाई पर है. यह ट्रेक 20 किलोमीटर लंबा है. यहां का नजारा काफी मनमोहक होता है.

हर की दून ट्रेक 3566 मीटर की ऊंचाई पर गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय उद्यान के बीच स्थित है. पर्यटकों के बीच ये काफी लोकप्रिय है.

नए लोगों के लिए कुआरी दर्रा ट्रेक सबसे बेहतर है. यह ट्रेक उत्तराखंड के चमोली के पीपलकोटी से शुरू होता है.

कुआरी दर्रा ट्रेक से आप माउंट नंदा देवी को आसानी से देख सकते हैं. यहां से पहाड़ों, जंगल का नजारा देख सकते हैं.

अगर आप रोमांच का अनुभव करना चाहते हैं तो चोपता चंद्रशिला ट्रेक आपके लिए सबसे बेस्ट है.

यह ट्रेक  रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है. ये ट्रेक बर्फ से भरे ऊंचे इलाकों और विशाल हिमालय के खूबसूरत नजारों को देखने के लिए सबसे बेहतरीन है.

फूलों की घाटी ट्रेक उत्तराखंड के सबसे फेमस ट्रेक में से एक है. 55 किमी की ट्रेकिंग के बाद रंग-बिरंगे फूलों से सजी घाटी का नजारा सफर को मजेदार बना देगा.