मानसून के सीजन में उगा सकते हैं ये सब्जियां 

Photo Credits: Unsplash

बारिश का मौसम अपने साथ न सिर्फ गर्मी से राहत बल्ति बहुत सी हरियाली भी लेकर आता है. बारिश में हर तरफ ताजगी भर जाती है. 

बारिश का मौसम लगभग किसी भी तरह के पौधे लगाने के लिए बेस्ट टाइम है. इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए.

आज हम आपको बता रहे हैं उन सब्जियों के बारे में जिन्हें आप अपने घर में ही लगा सकते हैं और वह भी गमलों में. 

टमाटर उगाना बहुत आसान है, और घर में उगाए गए रसदार टमाटरों से बेहतर कुछ नहीं है. उत्तर भारत में बरसात के मौसम में टमाटर उगाने का सही समय जून-अगस्त के बीच है और दक्षिण भारत में जुलाई-अगस्त है.

बीन्स यानी फलियां लगाना, उनका रखरखाव और कटाई करना बहुत आसान है. भारत में मानसून के मौसम में फलियां उगाने का आदर्श समय जुलाई से अगस्त के बीच है.

मानसून का मौसम हरी मिर्च उगाने का भी सबसे अच्छा मौसम है.  आप इन मिर्चों को घर पर आसानी से उगा सकते हैं.

बैंगन यानी बैंगन आयरन, कैल्शियम और फाइबर से भरपूर होते हैं. इन पौधों को अपने बगीचे में उगाना बहुत आसान है. आप इन्हें भी मानसून के मौसम में लगा सकते हैं. 

भिंडी आसानी से उगने वाला पौधा है और विटामिन ए से भरपूर और कैलोरी में कम है. यह अपने खूबसूरत फूलों के कारण सुंदर भी दिखता है. आप इसे भी अपने बगीचे में लगा सकते हैं. 

खीरा एक आसानी से उगने वाली सब्जी है जो पानी और धूप को पसंद करती है. खीरे तेजी से बढ़ते हैं अगर उन्हें लगातार पानी और गर्मी मिलती है.