अकसर लोग आपसे पैसे उधार मांगते होंगे. कुछ लोग वक्त पर वापिस कर देते हैं लेकिन उसी में कई लोग हैं जो उधार लेकर गायब हो जाते हैं.
बेशर्मी ऐसी की कई बार मांगने पर भी पैसे नहीं लौटाते और फिर उधार देने वाले को ही शर्म आने लगती है.
फिर भी दोबारा उधार मांगने आ जाते हैं और आपको समझ नहीं आता कि मना कैसे करें.
ऐसे समय के लिए आप इन बहानों का इस्तेमाल कर के पैसे दोबारा देने से मना कर सकते हैं.
दो बैंक अकाउंट का खेला अगर दो बैंक अकाउंट है तो जिसमें पैसा नहीं हैं उसका स्क्रीन शार्ट भेज दीजिए
कॉल इग्नोर पर दें जोर जो उधारी मांगते हैं उनका कॉल न उठाएं, बाद में मैसेज करें कि क्या हुआ था. अगर मैसेज पर भी पैसे मांगे तो नोटिफिकेशन भी इग्नोर कर दें
उधारी की दोस्ती नहीं पहले ही सब को बोल दें कि उधारी का कोई लेन देन नहीं करते आप.
खुद के बताएं दुख जब भी कोई पैसा मांगे तो उसको भी बता दें कि आपके EMI कितने हैं जिससे आपके पास पैसा नहीं बचता.
बैंक सर्वर का दें बहाना बोलिए हां भाई बता न कितना चाहिए. एक पुराना स्क्रीन शार्ट समझदारी के साथ भेज कर कहिए की बैंक सर्वर नहीं काम कर रहा.
बैंक सर्वर के बहाने वाले सक्रिन शार्ट में डेट नहीं दिखनी चाहिए वरना आप फंस सकते हैं. ध्यान से मारे बहाना और बचे उधारी के चक्कर से....