करें ये काम नहीं आएगी स्वेटर से बदबू

(Photos: Unsplash/Pexels)

ठंड में धूप की कमी होती है और मौसम में नमी ज्यादा होती है, जिसके कारण अकसर स्वेटर में बैक्टीरिया रह जाने से बदबू आने लगती है

दिखाए धूप स्वेटर को एक घंटा धूप में रखने से उसमें जमा बैक्टीरिया मर जाते हैं और बदबू चली जाती है

बेकिंग सोडा स्वेटर पर हल्का-सा बेकिंग सोडा छिड़कें और 30 मिनट के बाद झाड़ दें

रातभर फ्रिज में रखें स्वेटर को साफ पॉलिथीन में रखकर रातभर फ्रिज में रखें, ठंडी हवा से बैक्टीरिया मर जाते हैं

सिरके वाला स्प्रे पानी में 1 चम्मच सफेद सिरका मिलाकर हल्का स्प्रे करें और धूप में सुखाएं

रातभर खुले में टांगकर रखें दिनभर पहने हुए स्वेटर को तुरंत अलमारी में न रखें. रातभर हवा लगने से पसीने की बदबू और नमी दोनों गायब हो जाते हैं

कॉफी पाउडर एक छोटी कटोरी में कॉफी पाउडर डालकर स्वेटर के पास रखें. कॉफी बदबू को जल्दी सोखकर ताज़ा खुशबू छोड़ती है

अखबार के साथ स्टोर करें पुराना अखबार रखें में स्वेटर को लपेट कर रखें. यह नमी सोख लेता है जिससे बदबू नहीं आती