(Photos Credit: Unsplash/Pexels)
बच्चे के पैदा होते ही उसका खाता खोला जा सकता है-'Minor Account' के रूप में.
बाद बच्चा खुद भी खाता ऑपरेट कर सकता है.इससे बच्चों में बचत की आदत विकसित होती है.
कई बैंक स्पेशल किड्स सेविंग अकाउंट भी ऑफर करते हैं.
बच्चा अगर स्कूल जाता है, तो उसका अकाउंट खुलवाना अच्छा होता है.
मिनर अकाउंट में माता-पिता/अभिभावक ऑपरेटिंग अथॉरिटी होते हैं.
खाता खुलवाने के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और आधार जरूरी होता है.
बालिग होने पर यह अकाउंट नॉर्मल सेविंग अकाउंट में बदला जा सकता है.
बच्चों के नाम FD या RD भी इस खाते से शुरू की जा सकती है.
मोबाइल नंबर अपडेट होने के बाद सभी OTP सेवाओं में नया नंबर काम करेगा.