विदेश से सोना लाने पर क्या है कानून?

(Photos Credit: Getty)

कई लोग जब विदेश किसी काम या घूमने से जाते हैं तो वह वहां से सोना खरीद कर लाते हैं. लेकिन इसको लेकर कुछ कानून भी है.

ड्यूटी फ्री सीमा पुरुष यात्री - 20 ग्राम महिला यात्री - 40 ग्राम 15 वर्ष से कम उम्र का बच्चा - 40 ग्राम

अतिरिक्त सोना लाने पर शुल्क ड्यूटी फ्री सोना से अधिक सोना लाने पर कस्टम ड्यूटी देनी होती है. ज्वेलरी पर 6%. सोने का सिक्का/बिस्किट पर 12.5%. 100 ग्राम से अधिक सोने पर 10%.

सोना लाने के लिए आवश्यक दस्तावेज सोने की खरीद का प्रमाण.   सोने की क्वालिटी और कैरेट  का सर्टिफिकेट. विदेश में रहने की अवधि का प्रमाण.  

तस्करी की सजा जुर्माना: सोने की कीमत का 25-50%.   जेल: 7 साल से उम्रकैद तक.   पासपोर्ट जब्ती और विदेश यात्रा पर प्रतिबंध.

सोना कहां से लाया जाता है? यूएई: सबसे अधिक सोना यहां से आता है क्योंकि यहां टैक्स नहीं लगता.    

सोना लाने की प्रक्रिया एयरपोर्ट पर कस्टम डिक्लेरेशन फॉर्म (CDF) भरें.  रेड चैनल का उपयोग करें: यदि सीमा से अधिक सोना है.   अधिक मात्रा होने पर कस्टम ड्यूटी  जमा करें.