दुनिया में पहले मुर्गी आई या अंडा?

दुनिया के सबसे बड़े सवाल 'पहले मुर्गी आई या अंडा' का जवाब वैज्ञानिकों ने खोज निकाला है.

ये ऐसा सवाल है जिसे सुनकर अच्छे अच्छों का दिमाग चकरा जाता है लेकिन अब शायद दुनिया को इसका जवाब मिल गया है.

स्टडी के अनुसार, दुनिया में सबसे पहले मुर्गी आई थी, अंडा नहीं. इस दुनिया में सबसे पहले मुर्गी आई थी.

शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि पक्षियों और सरीसृपों के पूर्वजों ने पहले अंडे नहीं बल्कि बच्चों को जन्म दिया था.

हजारों साल पहले मुर्गा-मुर्गी ऐसे नहीं होते थे जैसे आज हैं. वे पूर्ण विकसित बच्चों को जन्म देते थे.

खोज का विवरण देने वाला ये अध्ययन जर्नल नेचर इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन में प्रकाशित हुआ है.

इस रिसर्च में 51 जीवाश्म प्रजातियों और 29 जीवित प्रजातियों को शामिल किया गया था.