शिवरात्रि के मौके पर अकसर भोले बाबा के भक्त प्रसाद स्वरूप भांग का सेवन करते हैं.
हालांकि कुछ लोग इसे मौज-मस्ती या नशे के लिए भी इस्तेमाल करते हैं.
भांग का सेवन आमतौर पर ठंडाई, लड्डू, पकौड़े आदि में मिलाकर किया जाता है.
अब सवाल उठता है कि भाग पीने पर शरीर में क्या होता है तो आइए जानते हैं.
हांग खाने के तुंरत बाद हल्का नशा, नींद, हाई जैसा अनुभव होता है. कुछ लोगों को फालतू चीजें बहुत मजेदार लगने लगती हैं.
भांग खाने के बाद बहुत तेज भूख लगना आम है. कुछ मामलों में भांग खाने से दिल की धड़कन तेज हो जाती है.
कुछ लोगों में सोचने, समझने और निर्णय लेने की शक्ति धीमी हो जाती है.
कई लोगों को भांग पीने से सांस लेने की परेशानियां बढ़ सकती हैं.