(Photos Credit: Getty/AI)
हम अक्सर अपने घर में दीवारों पर छिपकली को चलते हुए देखते हैं. कुछ लोग छिपकली से डरते हैं और कुछ लोग नहीं.
क्या छिपकली वाकई में जहरीली होती है? आइए इस बारे में जानते हैं.
सामान्यतः घर में दिखने वाली छिपकली घरेलू छिपकली या हाउस गेको जहरीली नहीं होती है. वह इंसानों को कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचाती है.
भारत समेत दुनिया के अधिकतर हिस्सों में जो घरेलू छिपकली पाई जाती है, वह आमतौर पर नुकसान नहीं पहुंचाती है.
इन छिपकलियों सांपों की तरह जहर नहीं होता है. वे इंसानों को काटती भी नहीं हैं. अगर कभी काट भी लें तो भी यह जानलेवा नहीं होता है.
छिपकली के काटने से कोई बड़ा नुकसान तो नहीं होता है लेकिन इन्फेक्शन का खतरा जरूर बना रहता है.
छिपकली से दूर रहना चाहिए. छिपकली दीवारों और छत को गंदा करती है. कुछ लोग इससे एलर्जी या डर महसूस करते हैं.
घर की छिपकली जहरीली नहीं होती हैं लेकिन साफ-सफाई और सतर्कता जरूरी है. यह डरावनी ज़रूर लगती है, पर इंसानों को जानबूझकर कोई नुकसान नहीं पहुंचाती हैं.
नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.